Menu
blogid : 17443 postid : 1115827

A pursuit from depression to HAPPINESSS…

ATTITUDE creating the DIFFERENCE
ATTITUDE creating the DIFFERENCE
  • 5 Posts
  • 13 Comments

एक 2 साल के बच्चे को देखा है, पता है ये नन्ही सी जान इतना खुश क्यू रहती है, सिर्फ इसलिए नही की इसके ऊपर कोई ज़िम्मेदारी नहीं है, वो तो है ही, बल्कि असल मे इसलिए, क्योकि वो भूल जाती है वो रो क्यू रही थी, और फिर से अपने काम मे busy हो जाती है – खुश रहने और खेलने मे…
खुश रहने का तरीका है ये- अपनी बुरे वक़्त को, तकलीफ पाहुचने वाली बातों को भूल जाओ।

एक छोटी सी बच्ची का उदाहरण लेते है , जिसे उसकी सगी माँ “कचरे के डब्बे” मे सिर्फ इसलिए छोड़ कर चली जाती है क्योंकि वो एक लड़की है….पर वो लड़की , अगर किस्मत अच्छी हुई उसकी, यदि किसी भले मानुष को मिल जाए, जो उसे अस्पताल पहुंचा दे, जंहा उसकी देख-रेख हो जाए….तो ….4 दिन बाद …1 महीने बाद…1 साल बाद …2 साल बाद….बल्कि 5 साल बाद भी वो लड़की हर दूसरे 5 साल के बच्चे की तरह ही खुश रहेगी…क्यो.? क्योंकि वो भूल जाती है की उसके साथ हुआ क्या था..।
वो तब तक खुश रहेगी जब तक की उसे बता न दिया जाए की उसके साथ हुआ क्या था, कितनी बड़ी घटना घट चुकी है उसके साथ।
बाद मे जानकर शायद उसे तकलीफ हो, और वो रोए भी…सिर्फ उस बात को याद करके जब उसके साथ किसी ने बुरा किया था, जो की उसे उस वक़्त महसूस नही हुआ था, पर चूंकि आज वो समझने लग गयी है, तो उसका रोना जायज़ हो गया…इससे तो नासमझी वाला बचपन सुंदर और खुशहाल था…ऐसा समझने से क्या फायदा…इससे तो वो हर बात को भूल जाने वाला वक़्त अच्छा था, खूबसूरत था ।
इस सत्य के साथ भी वो खुश थी, तो सिर्फ इसलिए क्यूंकी वो भूल गयी थी…उसके साथ बुरा क्या हुआ था।
खुश रहने के लिए भूलना बहुत ज़रूरी है क्योंकि…
” इंसान हो रही तकलीफ पर इतना नही रोता जितना की वो हो चुकी तकलीफ पर रोता है “और डिप्रेशन का शिकार होता है।
उस बच्ची से सीखने लायक एक बात उन लोगो के लिए जो अपने girlfriend/boyfriend के धोखा देकर छोड़ कर चले जाने पर depression मे है –
जो तुम्हें धोखा देकर गया न, उसका रिश्ता तुम्हारी माँ से ज्यादा गहरा और लंबा नही था ।
[अगर वो relation तुमने अपनी teenage मे बनाया तब तो खास याद रखो…की वो age नही होती, जब तुम किसी इंसान को सही judge कर सको, गलती तो तुम्हारी भी रही है judgement मे ]
खुशकिस्मत हो तुम जो कम से कम तुम्हारी माँ ने तो तुम्हें पैदा होते ही “कचरे के डब्बे” मे नहीं फेंक दिया।

और अगर तुम वो हो जिसे छोड़ दिया था , तो तुम्हारे लिए बस यही कहूँगी….भूल जाओ और भगवान पर इतना विश्वास रखो की वो तुम्हारे साथ जो भी करेंगे तुम्हारे अच्छे के लिए ही करेंगे, तुम्हारी हर ज़रूरत पूरी करेंगे , जो पूरी नही करेंगे – मतलब उस के बिना भी तुम्हारा काम होगा – He believes you can do it without that . Even if you are physically disabled – if you are lame , you are deaf , you are dumb, you are blind, if you are paralyzed or anything…ANYTHING – GOD believes you can do everything with these defects as well. You do not need these things, to do what GOD has made you for. and where-ever needed god will fulfill it somehow. That’s why you all are VERY SPECIAL.
Have Trust in God & Do what you SHOULD do.
जो इस बात पर विश्वास करता है – वो इंसान लाइफ मे न तो कभी डरता है,
……..न कभी रोता है,
….और न ही कभी परेशान होता है… वो इंसान हमेशा सिर्फ खुश रहता है।
Forget that & believe in GOD, for no-one else but for YOURSELF…
be HAPPY
n stay HAPPYY..
take care

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh